November 22, 2024

सांकरा ज संकुल में पालक शिक्षक मेगा बैठक संपन्न

बालोद। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल केंद्र ज सांकरा में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक संपन्न हुई।मुख्य अतिथी अरुण साहू (सरपंच) जगनाथपुर थे।
अध्यक्षता तिलक ठाकुर प्रचार्य हायर सेकेण्डरी ज सांकरा ने की। विशेष अतिति जिला निरीक्षण अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर ( सहायक संचालक जन संपर्क अधिकारी बालोद) ,विशिष्ट अतिथि श्री घासी राम दीपक (से नि शिक्षक), श्रीमती वारुणी देशमुख (सरपंच) ज सांकरा, श्री सी आर साहू (से नि शिक्षक), श्री बी एस ठाकुर, श्री मनोहर साहू, श्री निर्मल ठाकुर, श्री नोहरु चंद्राकर रहे। बैठक के प्रथम सेशन में कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई ।

शिक्षक मेगा बैठक के सफल संपादन को लेकर महत्वपूर्ण 12 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई जिसके अंतर्गत मेरा कोना, छात्र दिनचर्या , बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति-आय निवास प्रमाण पत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य उद्देश्यों की जानकारी दी गई । शासन द्वारा छात्रवृत्ति के अंतर्गत राज्य छात्रवृत्ति ,केंद्र प्रवर्तित छात्रवृत्ति ,राष्ट्रीय छात्रवृत्ति ,विज्ञान गणित प्रोत्साहन छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के संदर्भ में बालकों को विस्तृत जानकारी दी। ।
कार्य क्रम मे संकुल केंद्र ज सांकरा के समस्त पालको की उपस्थिति रही।

बारह बिंदुओं पर परिचर्चा करने वाले शिक्षक का नाम

1 – श्री छगन पटेल, गिरीश हरमुख, हंसराज देशमुख, भोला राम साहू, नीलमति मारकंडे , एम एल गौतम, विवेक धुर्वे, लोचन देशमुख, हेमलाल जोशी, कोमल देशमुख, जी आर देशमुख, अजय यादव, ईश्वर लेंडिया, के के गंगासागर, संध्या देशमुख, भीषम देवागन, नेमसिंह देशमुख,सुरेंद्र मंडलोई, महेश यादव, हरिश्चंद्र देशमुख, ओम प्रकाश देशमुख, पी आर देशलहरे, जैन सर, अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे । कार्य क्रम का संचालन कोमल देशमुख व आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक बंधु ठाकुर द्वारा किया गया।

You cannot copy content of this page