स्वामी कुम्भज जी की पुण्य तिथि 16 मार्च को, मानस गोष्ठी के साथ निःशुल्क चिकित्सा होगी आयोजित

तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ प्रांत और मुक्ताश्रम न्यास का सयुक्त आयोजन

बालोद । महर्षि मुक्ताश्रम हथौद में आगामी 16 मार्च को ब्रम्हलीन वेदांत केशरी स्वामी आत्मा राम कुम्भज जी कद्वितीय पुण्य तिथि आयोजित होगी। इस अवसर पर गुरु पूजन के साथ साथ मानस के विद्वान व्याख्याकारों द्वारा मानस पर व्याख्यान “मानस संगोष्ठी” कार्यक्रम के रूप में आयोजित है।अतिथि श्रृंखला में गोपाल राम वर्मा प्रांतीय अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़, जगदीश देशमुख कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़,मोहन लाल यादव कार्यकारिणी सदस्य गौरी शंकर यादव जिलाध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान जिला अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर, लीलार सिन्हा अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान जिला बालोद,बी आर बेलसर तहसील अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान बालोद,गोविंद राम साहू अध्यक्ष मुक्ताश्रम न्यास हाथोद होगें।मानस संगोष्ठी के वक्ताओं में लिलार सिन्हा चैनगंज,घनाराम ठाकुर भैसबोड़, बलराम साहू धर्मी, बलराम साहू बगतराई ,राजेंद्र देशमुख चिंगारी होंगे। सर्वप्रथम 11 बजे गुरु पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।इस अवसर पर निःशुल्क होम्यो एवम आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन स्वामी आत्मा राम कुम्भज जी के कृपापत्र शिष्य प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य पुरुषोत्तम सिंह राजपूत द्वारा संचालित किसलय होम्यो एवम आयुर्वेद एजेंसी परिवार बालोद एवम गुरुर द्वारा आयोजित होगी।ब्रम्हलीन वेदांत केशरी स्वामी आत्मा राम कुम्भज जी के द्वितीय पुण्य तिथिके अवसर पर शांति भोज भी आयोजित होगी। संचालन पुरुषोत्तम सिंह राजपुत द्वारा की जाएगी।महर्षि मुक्ताश्रम न्यास हथौद ने क्षेत्र के सभी स्वामी जी के शिष्यों और मुक्तानुरागी जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की आग्रह किया है।

You cannot copy content of this page