
बालोद। गुरुवार को ग्राम पंचायत लाटाबोड़ के सरस्वती शिशु मंदिर में शाला प्रवेशोत्सव भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं रुद्राभिषेक के साथ संपन्न हुआ। साथ में बहनो हेतु नवीन सरपंच तेजप्रकाश मंडावी एवं नवीन जनपद सदस्य नूतन उइके के शिक्षा एवं बालिका सुरक्षा के उत्कृष्ठ सोच के चलते शौचालय निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इस कार्य में भूमिपूजन हेतु उपसरपंच फलेश्वरी राम रतन साहू , ग्राम सभा अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर , पंच अमनेश्वर साहू , पंच टिकेश्वर साहू , यजमान कामीनी यदु, उत्तम सिह यदु , त्रिवेणी साहू, गजेंद्र साहू , हरिप्रिया वैष्णव, योगेश्वर प्रसाद, पद्मिनी निशाद, घनश्याम निशाद , बहन भूमिरनी, नानी लोकेश्वरि मेश्राम , प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी , जीतेन्द्र सिंदराम , मोनिका साहू , दामिनी साहू , ज्योति साहू , मनीषा साहू , शंकर साहू , उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू , कोषाध्यक्ष राजेश यादव , सदस्य हेमा साहू , रत्नी हीरवानी , पूर्व उपसरपंच महेन्द्र यादव उपस्थित रहे । अंत मे सभी को खीर फल पुलाव का प्रसाद भोजन कराया गया। आचार्य लालजी तिवारी एवं उप प्राचार्य जय तिवारी ने सम्पूर्ण पूजन कार्य संपन्न कराया।