नहीं बनी सरकार से बात, वार्ता विफल, जारी रहेगा पंचायत सचिवों का आंदोलन, अब भूख हड़ताल और अनशन की तैयारी

बालोद। 26 मार्च को शासन द्वारा पंचायत सचिवों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर हड़ताल को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन वार्ता विफल रही। पंचायत सचिवों के पदाधिकारी ने कहा कि जब तक हमारे पक्ष में सकारात्मक बात और आदेश स्पष्ट नहीं हो जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। ज्ञात हो की हड़ताली सचिवों को काम पर लौटने का दबाव बनाने के लिए उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश के साथ जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया है। इसके बावजूद पंचायत सचिव हड़ताल पर डटे हुए हैं।
बनाई गई है शासकीयकरण को लेकर समिति
स्थिति के नियंत्रण और हड़ताल को बंद करवाने के उद्देश्य से शासन द्वारा पंचायत सचिव के शासकीयकरण की मांग और इसके क्रियान्वयन पर विचार हेतु एक समिति गठित करने की घोषणा की गई थी। जिसके परिपालन में शासन द्वारा समिति के पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिसमें अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीमसिंह, सदस्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विशेष सचिव तारन प्रकाश सिन्हा और सदस्य के रूप में पंचायत संचालनालय संचालक प्रियंका ऋषि महोबिया, छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त सचिव अशोक चौबे, विकास आयुक्त कार्यालय के वित्त नियंत्रक मोहम्मद यूनुस आदि शामिल किए गए हैं।छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव वीरेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा उक्त समिति का गठन किया गया है। उक्त नई समिति गठन का आदेश 24 मार्च 2025 को जारी किया गया है। इसी समिति के पदाधिकारी के साथ-साथ स्वयं पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों से चर्चा की। इस हेतु उन्हें बंगला रायपुर में प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात के लिए बुलाया गया था। डेलिगेशन में पंचायत मंत्री द्वारा हड़ताल समाप्ति पर जोर दिया गया और समिति की रिपोर्ट जल्द मंगवाकर शासकीयकरण करने की बात कही गई। बालोद जिला के सचिव संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र साहू ने बताया कि पूरे टीम और जिला अध्यक्षों ने निर्णय लिया है कि जब तक हमारे पक्ष में सकारात्मक बात और आदेश नहीं होता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इस तरह पंचायत मंत्री के साथ वार्ता विफल रही। पंचायत सचिवो ने अपने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।
1 अप्रैल से भूख हड़ताल और अनशन की तैयारी है
इधर वार्ता विफल होने के बाद अपने अपने ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवों ने आंदोलन को और धार देने की तैयारी कर दी है ।जिसके तहत अब आगामी 01 अप्रेल 2025 को भूख हड़ताल,आमरण अनशन, चक्का जाम व जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा रही।
मांगो के समर्थन जिला पंचायत पूजा वैभव साहू भी पहुंची धरना स्थल
वहीं बालोद में लगातार पंचायत सचिव हड़ताल का 9वा दिन रहा। पंचायत सचिव के मांग के समर्थन में पूजा वैभव साहू जिला पंचायत सदस्य सहित हुलसी साहू जनपद सदस्य, लोकेश डड़सेना जनपद सदस्य, दुष्यंत साहू जनपद सदस्य, निर्मला बंजारे जनपद सदस्य एवं श्रीमती श्यामा बाई मारकंडे सरपंच भोईनापार, दिलीप डहरे सरपंच निपानी आदि भी उपस्थित रहे। सभी ने पंचायत सचिव की मांगों को जायज बताया और सरकार को इस ओर जल्द से जल्द ध्यान देने की मांग की ताकि पंचायत में जो काम प्रभावित हो रहा है वह व्यवस्था सुधर सके। आम जनता को भी कोई दिक्कत ना हो।