A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

विमल पान मसाला की जगह बैग में ले जा रहे थे 12 किलो गांजा, लोहारा पुलिस ने एमपी के चार आरोपियों को नाकाबंदी कर पकड़ा

अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ तस्करी करते छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) के चार आरोपी गिरफ्तार

बालोद। थाना डोण्डी लोहारा की पुलिस ने मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा के चार गांजा तस्करों को पकड़ा है। जो विमल पान मसाला के बैग में 12 किलो से ज्यादा गांजा छिपा कर ले जा रहे थे। आरोपियों से एक कार भी बरामद की गई है। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के द्वारा अपने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब जैसे मादक पदार्थों के अवैध बिक्री, परिवहन, भण्डारण व जुआ, सट्टा जैसी अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने तथा उन पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। उसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बालोद देवांश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा निरीक्षक वीणा यादव के नेतृत्व में गांजा का प्रकरण पकड़ा गया। दरअसल 17 अक्टूबर 2024 को रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि बस्तर भानुप्रतापुर से राजनांदगांव की ओर एक सफेद रंग की कार में चार व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से अधिक मात्रा में गांजा तस्करी कर बिक्री करने परिवहन कर ले जा रहे हैं। सूचना पर स्टाफ द्वारा ग्राम संबलपुर मेन रोड नाला पुल के पास नाकाबंदी करने पर एक सफेद रंग की एस्पायर कार क्रमांक MP 28 CB 1575 को रोक कर चेक किया गया। जिसमें चार व्यक्ति बैठे थे। उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेमसिंग राब्त, आकाश चौहान, प्रशांत ओगले मोहन सातनकर सभी छिंदवाड़ा (मप्र) का होना बताए। कार की तलाशी लेने विमल पान मसाला के थैला में 6 नग पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसका वजन 12 किलो 614 ग्राम कीमती करीब 90000 रूपये है। नारकोटिक्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना डौण्डीलोहारा से थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, सहायक उप निरीक्षक आत्मा राम धनेलिया, प्रधान आरक्षक यज्ञदत्त ठाकुर, लिलेश्वरी देवांगन, आर. पूनम खरे, ईश्वर पटेल, रूपेश सलाम, टेमन राणा, नितिन देवांगन, चेनी राम साहू, ओम प्रकाश कौमार्य, विनोद कुमार अजय, त्रवेष सिन्हा, ललित निर्मलकर का योगदान रहा।

You cannot copy content of this page