A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

स्वर्ण जयंती समारोह पर स्मार्ट शाला का लोकार्पण


डौंडीलोहारा। डोंडीलोहारा विकासखण्ड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र ग्राम पिड़ियाल शासकीय प्राथमिक शाला के 50 वर्ष पूर्ण करने पर शाला प्रबंधन एवम् विकास समिति, राघव मित्र मंडल एवं उस शाला में पढ़कर विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा शाला को प्रोजेक्टर डेस्कटॉप कंप्यूटर भेंट कर स्वर्ण जयंती मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मरकले जी विशेष अतिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ,सेवा निवृत्त प्रधानपाठक मोहन सिंह अग्निवंशी , विकासखण्ड स्रोत समन्वयक दिनेश कुमार मालेकर , संकुल समन्वयक द्वय तेजस्वी नाथ योगी,मोहित राम भौसार्य , भार सिंह चुरेंद, अश्वनी कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार ठाकुर, भीष्म नारायण धनगुन थे। अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर फीता काटकर स्मार्ट शाला का लोकार्पण किया गया।

स्वागत भाषण शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश यादव ने बताया कि शाला का स्थापना वर्ष सन 1974 है। उस वर्ष के प्रथम बैच में सात बच्चों ने प्रवेश लिया उनका भी आज सम्मान किया जायेगा। स्थापना वर्ष से लेकर अब तक इस विद्यालय में पढ़कर लगभग 30-32 विद्यार्थी आज विभिन्न विभागों में शासकीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।उन सभी कर्मचारियों के सहयोग से हमारे बच्चे डिजिटल पढ़ाई की ओर अग्रसर हो हो रहे हैं।

मुख्य अतिथि मरकले ने अनुकरणीय पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए जिला शिक्षा कार्यलय की ओर से आभार प्रकट किया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ने इस पहल को पूरे विकासखण्ड में लागू कर उत्कृष्ट शालाओं को स्मार्ट शाला का रूप दिया जायेगा। मोहन सिंह अग्नीवंशी सेवा निवृत्त प्रधानपाठक 24 साल के सेवा के दौरान आये चुनौतीयों एवं उपलब्धियों को बताते हुए अपने पढ़ाये विद्यार्थियों पर नाज करते हुए उनके इस पहल को गुरु दक्षिणा से कम नहीं आंका जा सकता। समस्त अतिथियों,शिक्षकों को शाला प्रबंधन समिति, राघव मित्र मंडल एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के द्वारा साल श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मान करते हुए बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के प्रस्तुति के साथ सम्पन्न हुआ।


इस कार्यक्रम में वरिष्ठ गणमान्य नागरिक श्री लक्ष्मण सिंह भण्डारी, देवाल सिंह टेकाम, बलदेव करपाल, अलाल सिंह बढ़ाई, राधे लाल दुग्गा, जीवराखन भुआर्य , सगनू राम कोटपरिया, राम राणा, रामसिंह कोटपरिया तथा राघव मित्र मंडल के सदस्य धनसाय भुआर्य (पुलिस), खोमन भण्डारी (टी आई), सुखचंद कोटपरिया(इंजीनियर), तोमेश टेकाम शिक्षक, नारायण कोटपरिया, दिलेश्वर कोटपरिया, जितेन्द्र कुमार कोटपरिया शिक्षक व शाला प्रबंधन एवम् विकास समिति प्राथमिक/माध्यमिक शाला पीड़ियाल के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

You cannot copy content of this page