शिक्षक दिवस – काका भतीजा मित्र मंडल झींका द्वारा तीज पर्व के अवसर पर ग्राम झींका के बहु- बेटियो का सम्मान
बालोद। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस को सेलिब्रेट करते हुए ग्राम झींका (रेहची) में शिक्षक दिवस मनाया गया । जिसमें प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत प्रधानपाठक श्री राजकुमार ठाकुर जी
विशेष अतिथि श्री श्रवण कुमार सोनी जी (प्रधान पाठक झींका) ,श्रीमती लक्ष्मी धीर (वायख्यता), श्री मती मीरा गजेंद्र (शिक्षिका), श्री मती उर्वशी सिन्हा(आंगनबाड़ी कार्यकर्ता झींका) एवम सुश्री कामिनी (स्वामी आत्मानंद स्कूल सुरेगांव) के रूप में शामिल हुए। ज्ञान के प्रकाश से अंधकार को दूर करने वाले हमारे गुरुजनों ने क्रमवार आपने आशीष वचन समस्त ग्रामवासी के सम्मुख प्रगट किया। इस अवसर की गरिमा बढ़ाते हुए ग्राम झींका के बाल कलाकारों व ग्राम कोटगांव निवासी लोकनाथ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।काका भतीजा मित्र मंडल के सदस्यों व समस्त ग्रामवासी झींका द्वारा गुरुजनों को तिलक ,बुके,फोटोफ्रेम,साल,श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रतीभा सम्मान के रूप में गांव के दो बच्चो