आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आमापारा बालोद में हुआ जनभागीदारी समिति का गठन
बालोद। स्थानीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आमापारा बालोद में राज्य शासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार जन भागीदारी समिति का गठन किया गया। तद्नुसार इस विद्यालय के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के गठन हेतु समिति के मनोनित पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठक शाला के प्राचार्य कक्ष में आयोजित की गई। सर्वप्रथम शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई।
समिति के गठन की प्रक्रिया के क्रम में संस्था के प्राचार्य एवं समिति के पदेन सचिव श्रीमती एल. तुली के द्वारा समिति के मनोनीत पदाधिकारी एवं सदस्यों के नाम एवं पदों का वाचन किया गया एवं पदाधिकारी एवं सदस्यों का विद्यालय प्रमुख द्वारा स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष द्वारा वर्तमान स्थिति की जानकारी चाही गई तब सचिव के द्वारा विद्यालय के प्रमुख समस्या शिक्षक स्टाफ की कमी एवं आर्थिक समस्या के संबंध में अवगत कराया गया। विद्यालय में गठित उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति प्रबंधन एवं वर्तमान में गठित शाला विकास समिति के संबंध में भी चर्चा की गई । समिति के अध्यक्ष, श्री डी. एस. देशमुख ने सभी समस्याओं का विस्तार से चर्चा किया गया एवं इस विषय में योजना बनाने का सुझाव भी दिया गया। सदस्य श्री रविप्रकाश पांडे के द्वारा भी स्कूल प्रबंधन की समस्याओं को सुलझाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिसमें महत्वपूर्ण विषय बालोद जिले के जिलाधीश से संपर्क कर फंड की व्यवस्था करने की बात कही गई। जिसमें सदस्य श्री विनय सोनी द्वारा भी सहमति व्यक्त की गई। सभी सदस्यगण भी एकमत से उक्त सुझाव को स्वीकार किया और साथ ही उत्तरोत्तर विकास हेतु कार्य करने पर सहमति व्यक्त की गई। उक्त समिति के मनोनित अध्यक्ष के रूप में श्री डी , एस देशमुख , सचिव श्रीमती लीनू तुली प्राचार्य आत्मानंद स्कूल, कोषाध्यक्ष डी एस देशलहरे है। सदस्य गण श्रीमती चमेली साहू
श्रीमती नीलू ठाकुर , हेमलता वर्मा ,श्री विनय सोनी , श्रीमती चंद्रिका उर्वशा , श्री रवि प्रकाश पांडे , श्री कुलदीप सिंह कतयाल जी, श्रीमती पद्मिनी साहू , वाइके देशमुख , श्री बीआर .बेलसर , श्री पुरुषोत्तम लाल देशमुख एवम श्री डीपेंद्र साहू है। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं समस्त स्टाफ का अतिथि गण द्वारा भेट देकर सम्मान किया गया। अंत में विद्यालय की प्राचार्य द्वारा सभी सदस्य गणों का आभार व्यक्त किया गया।