November 21, 2024

युक्ति युक्तिकरण के विरोध और 33000 शिक्षक भर्ती के मांग के लिए डीएड बीएड बि.लीव अभ्यर्थी हुए लामबंद

बालोद।युक्तिकरण के विरोध और 33000 शिक्षक भर्ती के मांग को लेकर बालोद जिले के b.ed तथा बिलीव अभ्यर्थियों ने गंगा मैया मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित किया गय जिसमें छत्तीसगढ़ बीएड प्रशिक्षित संघ के अध्यक्ष दाऊद खान सचिव ललित साहू ने बैठक को संबोधित किया, संघ के संयोजक डामेंद्र देवांगन ने बताया की सरकार द्वारा 33000 शिक्षक भर्ती की बात विधानसभा में कही गई थी जिसका आज तक कोई अता पता नहीं है बैठक में निर्णय लिया गया है कि बालोद जिला कलेक्टर तीनों विधायक को शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम से 33000 शिक्षक भर्ती जल्द निकलवाने के लिए तथा बिना राजपत्र में संशोधित करके युक्ति युक्तिकरण और स्कूलों को बंद करने के विरोध में ज्ञापन दिया जायेगा । तथा ज्ञापन पर कोई विचार नहीं किया तो आगामी 21 सितंबर को राजधानी में अनिश्चित कालीन महा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अध्यक्ष दिलेंद्र ठाकुर, प्रदेश सचिव तामराज ध्वज देशमुख , बालोद जिला उपाध्यक्ष विश्वास साहू, सारदा साहू, बालोद जिला सचिव कमलेश देशमुख,कोषाध्यक्ष टिकेंद्र साहू,बालोद ब्लॉक अध्यक्ष दीपक साहू, लोहरा ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु देवांगन, गुरुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय साहू डोंडी ब्लॉक अध्यक्ष नेहा सारथी , गुण्डरदेही ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी,लालेंद्र यूके, प्रेम प्रकाश सिन्हा,जागेश्वर साहू, यासपाल निषाद,रोहन भूवर्य, साहू, पारस नेताम,तथा सैकड़ों की संख्या में डीएड,बीएड ,बी. लीव अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page