राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
अर्जुन्दा । भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 15 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा थीम पर जागरूकता अभियान रैली व विभिन्न गतिविधियों कराने के निर्देश आदेश के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा संस्था परिसर एवं गोदग्रामों में स्वच्छता सम्बंधी कार्य किया।
सिंगल यूज हेतु जागरूकता और जन सहयोग से कपड़े से बनें थैले का लोगों में वितरण करना कार्यक्रम, नदी, सरोवर, झीलों इत्यादि के तटीय किनारों, दूषित जल निकायों की साफ-सफाई में स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (एन.जी.ओ) एवं राज्य सरकार के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कर कार्य करेंगे।
संस्था परिसर एवं आसपास परिवेश को स्वच्छ रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम जागरूकता अभियान मीडिया के माध्यम जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार भी किया गया। प्रत्येक रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा नियमित गतिविधियों के लिए 120 घण्टे में से स्वच्छता गतिविधि के लिए 20 घण्टे देना अनिवार्य है। राष्ट्रीय सेवा योजना रासेयो युक्त संस्थाओं में स्वच्छता के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता के अंतर्गत साफ-सफाई गतिविधि का अयोजन सार्वजनिक स्थल पर किया जाना है, जिसमें बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, बाजार आदि स्थान हो सकते हैं। 7 दिवसीय विशेष शिविर के दौरान एन.एस.एस. स्वयंसेवक संस्था परिसर, स्कूल, गोदग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। साथ ही संस्थानों, जल निकायों जैसे सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई के प्रति रैली, नुक्कड़ नाटक आदि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना।
इस कड़ी में शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला बालोद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर, यात्री प्रतिक्षालय के आसपास की अस्वच्छता की साफ-सफाई की गई।
स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की भावना को चरितार्थ करते हुए स्वयंसेवकों ने 2 घण्टे श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वयंसेवकों ने कहा कि हम ना गंदगी करेंगे और ना किसी को गंदगी करने देंगे। हम स्वयं से स्वच्छता की शुरुआत करेंगे और अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति कार्य करने के लिए जागरूक और प्रेरित करेंगे।
अभियान में इनकी रही महत्वपूर्ण योगदान
स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्रेष्ठ स्वयंसेवक यशवंत कुमार टंडन, वरिष्ठ स्वयंसेवक राकेश कुंभकार, दानेश्वर सिन्हा, सुदर्शन साहू, शुभम देशमुख, वैभव देशमुख, हेमचंद भारती, राजेश कुमार, राजेन्द्र पटेल, प्रियांचल टंडन,पूजा कुंभकार, पायल निषाद यामिनी देवांगन, दिव्या सिन्हा, भूमिका साहू, कामिनी साहू, व समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।