November 22, 2024

जिला धमतरी के श्री अंगारमोती रुद्रेश्वर दानी टोला क्षेत्रीय निषाद समाज भवन में निषाद (केंवट) समाज जिला धमतरी द्वारा आयोजित “शपथ ग्रहण समारोह”

धमतरीआज जिला धमतरी के श्री अंगारमोती रुद्रेश्वर दानी टोला क्षेत्रीय निषाद समाज भवन में निषाद (केंवट) समाज जिला धमतरी द्वारा आयोजित “शपथ ग्रहण समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज श्री कुंवर सिंह निषाद जी शामिल होकर भगवान श्री रामचंद्र जी की छायाचित्र पर फूलमाला अर्पित कर पूजा अर्चना कर समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाया गया।

विधायक जी ने सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को समाज के संविधान के अनुरूप काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। समाज हित में काम करने और एकजुटता का परिचय देते हुए समाज को जोड़ने के लिए कहा है। उम्मीद है कि सभी नव नियुक्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। साथ ही विधायक जी सभी पदाधिकारियों को टीम बनाने के निर्देश दिए हैं।|समाज की एकता व मजबूती के लिए राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा किया जा रहा है। निषाद समाज को सामाजिक राजनीतिक व आर्थिक मजबूती के लिए कार्य करना है। जब तक समाज में शिक्षा व संस्कार नहीं बढ़ेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा। समाज के सभी कार्यक्रम में हमारे समाज के महान व्यक्तियों का संस्मरण करना चाहिए। समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग कर सामाजिक एवं राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़े।
अतिविशिष्ट अतिथि एमआर निषाद संरक्षक प्रदेश निषाद (केंवट) समाज एवं अध्यक्ष मछुआ महासंघ, पूर्व अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड , विशिष्ट अतिथि मनोहर लाल निषाद महासचिव प्रदेश निषाद समाज ,नंदकुमार निषाद प्रदेश उप संगठन सचिव निषाद समाज एवं मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक निषाद प्रदेश उप संगठन सचिव निषाद समाज एवं मुख्य चुनाव अधिकारी गिरधर निषाद प्रदेश सचिव निषाद समाज( छः ग) एवं सहायक चुनाव अधिकारी जानकी निषाद प्रदेश सचिव निषाद समाज सहित जिला निषाद समाज के पदाधिकारी एवं महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थी ।

You cannot copy content of this page