हर्राठेमा में हुआ छात्र संघ का गठन



बालोद। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्राठेमा में छात्र -संघ का गठन किया गया। विवेकानंद सभागार में मां सरस्वती की छायाचित्र के सामने विधि- विधान से पूजन करने के बाद छात्र संघ के सदस्यों का चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें कु मीनाक्षी शालानायक और योगेंद्र कुमार उपशाला नायक के रूप में चयन किया गया । इसी प्रकार सचिव- कुमारी कनक ,कोषाध्यक्ष- पुष्पांशु, सांस्कृतिक प्रमुख- माधुरी, विज्ञान क्लब प्रमुख -भूमिका, इको क्लब प्रमुख- यशोदा, बालिका सुरक्षा प्रमुख- ममता, स्वास्थ्य प्रमुख- कुमारी नेहा, स्वच्छता प्रमुख- अमन, पुस्तकालय प्रमुख -स्वप्निल, बागवानी प्रमुख -वैशाली, अनुशासन प्रमुख- चांद कुमार, खेलकूद प्रमुख- समीर, बालक सुरक्षा प्रमुख- मोहनीस, सेनेटरी सुरक्षा प्रमुख -जागृति, बाल सभा प्रमुख- उमेश्वरी, स्काउट प्रमुख -प्रियांशु, गाइड प्रमुख-लेकेश्वरी, रेडक्रास प्रमुख- कुमारी शालिनी,इसी प्रकार नवमीं कक्षा नायक -भावेश्वरी, दसवीं कक्षा नायक- गीतिका, 11वीं कक्षा नायक- पुष्पांशु और 12वीं कक्षा नायक- यशोदा को चयन किया गया। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सी एल कलिहारी ने चयनित हुए छात्र -छात्राओं का तिलक लगाकर सम्मान किया व शपथ दिलाईऔर कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा प्राप्त करने का केंद्र नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास ,नैतिक मूल्यों और भविष्य निर्माण का स्थान है हम सभी को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। एक साथ मिलकर काम करने से अवश्यमेव सफलता मिलती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिन्होंने सहभागिता निभाई शिक्षिका श्रीमती द्रौपदी सिंह, रेणुका यादव, लता ठाकुर,शिक्षक लिखेंद्र सिंहा, प्रमोद अवस्थी, शोभित पटेल, प्रयाग ठाकुर, शिव पटेल आदि हैं। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रेणुका यादव ने किया।

You cannot copy content of this page