बालोद। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) के तहत आवास निर्माण के लिए योग्य हितग्राहियों को गुण्डरदेही नगर पंचायत कार्यालय में भवन अनुज्ञा और स्वीकृति पत्र नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन के द्वारा वितरित किया गया। इस पहल से उन परिवारों के अपने सपनों का घर बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है, जिन्हें योजना के तहत सहायता प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन,सीएमओ किरण पटेल,सब इंजीनियर रूपेश सिंह राठिया , देशमुख ,छम्मन साहू ,पार्षद हरीश निषाद , रोमलाल यादव ,सेवक महिपाल,नगर पंचायत कर्मचारी और प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही उपस्थित रहे ।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद जैन ने हितग्राहियों को उनके नए आवास के लिए शुभकामनाएं दीं और बताया कि अभी वर्तमान में 50 लोगों का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है जिसमें से 12 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा दिया गया बाकी बचे हितग्राहियों को भी अतिशीघ्र भवन अनुज्ञा दिया जाएगा।भवन अनुज्ञा और स्वीकृति पत्र मिलने के बाद हितग्राही अपने आवास का निर्माण कार्य नियमानुसार शुरू कर सकते हैं। यह प्रक्रिया सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के प्रयासों का हिस्सा है, ताकि योजना का लाभ सही और ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंच सके।प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य देश के सभी बेघर और कच्चे घरों में रहने वाले परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से न केवल आवास की समस्या का समाधान हो रहा है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आ रहा है। यह पहल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीबों और वंचितों के लिए एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हितग्राहियों ने सरकार के इस कदम के प्रति आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की कि अब वे अपने स्वयं के घर का निर्माण कर पाएंगे।
नगर पंचायत गुंडरदेही में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा और स्वीकृति पत्र किया गया वितरित
