मोदी गारंटी लागू न होने पर कर्मचारियों में रोष व्याप्त, जिले के सभी ब्लॉक में किया गया प्रदर्शन
बालोद/ गुंडरदेही| छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर पूरे बालोद जिले में कर्मचारी व अधिकारी द्वारा मोदी की गारंटी लागू करवाने की मांग व 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही को ज्ञापन सौंप कर व रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार गारंटी के अनुरूप सुविधाएं लागू करवाने और राज्य सरकार से लंबित मांगों के जल्द निराकरण की मांगों को लेकर किया जा रहा है। बालोद जिले में स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी भी अपने मांगों को लेकर धरना जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान वेदप्रकाश यदु, देवेंद्र हरमुख, धर्मेंद्र साहू, छबिलाल साहू, राजनाथ योगी, विजय यादव, गिरवर निर्मल, शैलेन्द्र ठाकुर, जागेश्वर पटेल, मुकेश साहू, गोपाल सोनकर, रामाकांत चंद्राकर , जे आर साहू, अनुराग साहू, ऐ के दिल्लीवार, ए के साहू, इंद्रजीत साहू, रवि वर्मा,रोनाल्ड कुमार राव, लिपिका कोर्सेवाड़ा, गीता साहू, बबिता टंडन, चंद्रकांता साहू, संध्या बंजारे, मधुजा यादव व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
फेडरेशन की प्रमुख मांगे इस तरह है -:
- प्रशासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को केंद्र के समान डीए डीआर दिया जाए।
- लंबित डी ए एरियर राशि खाते में समायोजित करने की मांग
- चार स्तरीय वेतनमान देने और केंद्र के समान 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष सेवा पूरी करने पर पूर्ण पेंशन दिया जाए
- नि:शर्त अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग।
- अनियमित /संविदा /दैनिक वेतन भोगी अतिथि शिक्षक सहित विभिन्न संवर्ग का नियमितीकरण
- सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर हो
- लिपिक, सहायक शिक्षकों एवं अन्य संवर्ग के वेतन के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए
- पंचायत सचिव की शासकीयकरण करने की मांग
- अर्जित अवकाश 240 दिन के स्थान पर 300 दिन करने प्रदेश में कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग