बालोद जिले में जमीनी स्तर पर कार्यरत एनजीओ की पहली कोओर्डिनेशन बैठक का हुआ आयोजन, मिलजुलकर विशेष काम करने की हो रही तैयारी



बालोद। सिविल सोसाइटी संगठनो की जिला स्तरीय समन्वय बैठक सोसायटी फॉर इंटीग्रेटेड रुरल डेवलपमेंट (SIRD)एवं फाउंडेशन फॉर इकोलोजिकल सिक्यूरिटी ( FES) के संयुक्त तत्वाधान मे बालोद जिले मे जमीनी स्तर पर कार्यरत एनजीओ की पहली कोओर्डिनेशन बैठक का आयोजन अन्नपूर्णा पैलेस में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पद्मश्री शमशाद बैगम के द्वारा की गई। उन्होने इस तरह की बैठक को महत्वपूर्ण बताया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले मे कार्यरत सभी संस्थाओ को एक नेटवर्क मे लाकर आपसी सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों मे सामाजिक एवं आर्थिक विकास को मजबूत करना है। उपस्थित सभी संस्थाओं ने अपने अपने कार्यों को साझा किया एवं कार्यों मे आने वाली चुनौतियों एवं उनेक समाधान पर विस्तृत चर्चा की। जिले मे कार्य करने वाले एनजीओ नेटवर्क की सूचना जिला प्रशासन को देने पर सहमति बनी ताकि जिला प्रशासन इनके कार्यों में सहयोग कर सके एवं सभी एनजीओ भी ग्रामीण स्तर पर प्रशासन के कार्यों में सहभागिता कर सकें। ग्रामीण स्व सहायता समूहों एवं एफपीओ के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए सभी एनजीओ सामूहिक प्रयास करेंगे, साथ ही जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण / जल संरक्षण के संदर्भ में सभी मिल कर प्रयास करेंगे। फाउंडेशन फॉर इकोलोजिकल सिक्यूरिटी से आए सत्यजीत जेना ने बताया कि सामुदायिक वनाधिकार एवं वनोत्पाद आधारित आजीविका के क्षेत्र मे बालोद के संगठनो के साथ मिलकर कार्य करेंगे। बालोद जिले के डोंडी लोहारा ब्लॉक में नाबार्ड के सहयोग से जलवायु परिवर्तन एवं जलग्रहण प्रोजेक्ट पर कार्य करने वाली संस्था सोसायटी फॉर इंटीग्रेटेड रुरल डेवलपमेंट (SIRD) के सचिव एवं इस समन्वय बैठक के संयोजक एस.के. खरे ने इस विषय पर व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु सभी से आग्रह किया। बालोद जिले में कार्यरत प्रतिष्ठित संथाओं मे से समर्थन संस्था ,वृति संस्था , शब्द फाउंडेशन , बेसिक्स ,चैतन्य , प्रकृति फाउंडेशन ,सहयोगी जन कल्याण समिति ,कार्ड्स अरिना जन कल्याण समिति, खोज एवं जन जागृति समिति , हितैसी स्किल डेवेलपमेंट समिति, घरौंदा आश्रय गृह , प्रगति आस्था सेवा संस्थान आदि के पदाधिकारियों ने बैठक में सक्रिय भूमिका निभाई । इस एनजीओ नेटवर्क की पहली बैठक में इसे सक्रिय बनाने के उपायों पर चर्चा हुई एवं बकाया संस्थाओं को जोड़ने पर विचार किया गया। कार्यक्रम के अंत ने एफ ई एस के जिला प्रभारी सतेन्द्र सिन्हा के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।

You cannot copy content of this page