यातायात जागरूकता को लेकर गुरुर पुलिस अलर्ट: गाड़ी चला रहे नाबालिग स्कूली बच्चों को रुकवा कर दी गई समझाइश, बच्चों से कहा गया: अगली बार पालकों पर होगी कार्रवाई



गुरुर। गुरुर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने लगातार पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। इस क्रम में पहले समझाइश फिर कार्यवाही का सिलसिला चलेगा। जिसके तहत मंगलवार को गुरुर नगर में चौक चौराहे पर पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों को रुकवा कर उन्हें समझाया गया और चेतावनी दी गई कि आगे हम कार्यवाही करेंगे, समझा कर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान एसडीओपी बोनीफास एक्का और गुरूर थाना प्रभारी सुनील तिर्की मौजूद रहे। जिन्होंने लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों को नियम कायदों के बारे में बताया इस बीच कुछ स्कूली छात्राएं भी स्कूटी में जाते हुए दिखाई दी। जिन्हें रुकवा कर थाना प्रभारी तिर्की ने समझाया कि आप लोग नाबालिग हैं। इस तरह गाड़ी नहीं चला सकते। अगर पकड़े जाएंगे तो आपके पालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी पुलिस प्रशासन द्वारा पालकों से भी अपील की गई कि अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी बिल्कुल ना दे तो वहीं अन्य वाहन चालकों से भी अपील की जा रही है कि वे बिना हेलमेट के बिल्कुल ना चले। वही चार पहिया वाहन चालकों से अपील की जा रही कि वह भी सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करें। यातायात नियमों के पालन से हम कई दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।आज समझाइए व कार्रवाई के दौरान गुरुर में पीएम श्री आत्मानद स्कूल के बच्चों को पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश देकर छोड़ा गया। ज्ञात हो कि एसपी योगेश पटेल के दिशा निर्देश में पूरे जिले भर में यातायात व्यवस्था को सुधारने और यातायात की नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही जारी है। तो वहीं कई वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। पूर्व में जिला कलेक्टर दिव्या मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देशित किया गया है कि बिना हेलमेट पहने हुए वाहन चालकों को पेट्रोल भी नहीं देना है जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। अब लगातार गुरुर पुलिस भी इसी दिशा में पहला कर रही है और लोगों को अंतिम चेतावनी दी जा रही है। ताकि लोग यातायात के नियमों के प्रति सचेत रहे और वाहन चलाते समय उनका पालन करें।

You cannot copy content of this page