डौंडी/बालोद| ग्राम टेकाढोहा में एक एनजीओ भव्या शिक्षा एवं जनकल्याण सोसायटी के माध्यम से वृक्षारोपण किया गया।साथ ही ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने और उन्हें पेड़ो की सही देखभाल करने के लिए जागरूक किया गया। इसमें भव्या शिक्षा एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार आरेन्द्र और साथ ही नंदकुमार चुरेंद्र का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी बने, इसके लिए महिलाओं को छोटे-छोटे रोजगार की जानकारी भी दिया गया और बताया गया कि कैसे ग्रामीण महिलाएं कम लागत में अच्छी आमदनी ले सकती हैं।

यह संस्था एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो समाज के कल्याण के लिए कार्य करती है,संस्था समाज कल्याण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए संस्था स्वस्थ जीवन कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम, नशा मुक्ति कार्यक्रम, रोजगार एवं स्वरोजगार जागरूकता कार्यक्रम के नाम से पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम चला रही है। इस जनकल्याण सोसायटी सक्रिय महिला सदस्य उषा कुंजाम, उर्मिला बाई, झमित मंडावी एवं अन्य महिलाएं शामिल हैं।