बालोद| डौंडी नगर की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को दिनभर व्यापारियों ने डौंडी में दुकानें बंद रखी और 5 सूत्रीय मांगों को लेकर डौंडी व्यापारी संघ नगर पंचायत के सामने धरने पर बैठ गए। नगर के व्यापारी डौंडी नगर पंचायत सीएमओ एसके देवांगन और इंजीनियर दीप्ति कुर्रे को निलंबित करने समेत अन्य समस्याओं का समाधान करने की मांग कर रहे थे। नगर पंचायत घेराव करते हुए लोगों ने जमकर नारेबाजी की। घेराव की पूर्व सूचना मिलने के कारण पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा दिनभर नगर में माहौल गरम रहा। यह प्रदर्शन व्यापारी संघ के अध्यक्ष तिलक दुबे के नेतृत्व में हुआ। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर डौंडी नगर के व्यापारियों से बातचीत कर समझाते रहे। व्यापारियों का कहना था कि बात नहीं बनेगी तो भानुप्रतापपुर-राजनांदगांव-बालोद मार्ग पर चक्काजाम करेंगे।
ये हैं मुख्य मांगें

1. नगर पंचायत कॉम्प्लेक्स के दुकानों की छत से पानी टपकने की समस्या से निजात दिलाया जाए.
2. नगर पंचायत काम्प्लेक्स क्षेत्र अंतर्गत महिला प्रसाधन की सुविधा हो.
3. नव जागरण चौक से सब्जी मंडी तक स्ट्रीट लाइट लगाई जाए.
4. नगर के नालियों एवं बाजार क्षेत्र की नियमित साफ सफाई हो.
5. लावारिस मवेशियों से फसलों को नुकसान से बचाने मवेशियों के संरक्षण के लिए व्यवस्थित जगह सुनिश्चित की जाए.