A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

“सर्व शिक्षक संघ” बालोद की जिला कार्यकारणी एवं ब्लॉक अध्यक्षों की हुई घोषणा, देखिए किसे मिली है क्या जिम्मेदारी?

बालोद -प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पांडेय एवं प्रदेश सचिव विनय मौर्य के मार्गदर्शन और राज्य संगठन मंत्री यशवंत चंद्राकर के सहमति से बालोद संभाग तामेश गजेंद्र सह बालोद सर्व शिक्षक संघ लोकेश बन्दे ने अपने बालोद जिला कार्यकारिणी के साथ ही साथ बालोद जिले के विभिन्न ब्लाक अध्यक्ष के नामों की घोषणा की । राज्य स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों के नामों के घोषणा के बाद “सर्व शिक्षकसंघ” पंजीयन क्रमांक – 122202038655 ने जिला और विकासखंड स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए जिला और ब्लॉक लेवल पर मजबूत कार्यकारिणी का गठन प्रारंभ किया है। बालोद जिलाध्यक्ष लोकेश बन्दे ने कहा कि “जिला लेवल पर हमने युवा और उर्जावान शिक्षकों को जिला कार्यकारणी में स्थान दिया है। साथ ही साथ विकासखंड स्तर पर उर्जावान शिक्षकों को ब्लाक अध्यक्षों की जिम्मेदारी दी गयी है। हमारे सभी पदाधिकारी जिला लेवल पर शिक्षकीय दायित्वों को पुरा करते हूए संगठन को सशक्त बनाने और शिक्षकों को हक दिलाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि अनुभवी और युवा लोगों की टीम बनाकर हमने जिला कार्यकारिणी का निर्माण किया है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी

जिला उपाध्यक्ष – अशोक टंडन, जिला सचिव –ओमन मार्कण्डेय, जिला संगठन मंत्री –संदीप कुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष –डेकेश्वर देशमुख, जिला महासचिव –  सुश्री पूजा दुबे, जिला महामंत्री –लक्ष्मी साहू, जिला संगठन सचिव –अश्वनी कुमार देवांगन, जिला संयुक्त सचिव –कमलेश कुमार साहू, जिला सह सचिव- शशि केशोरे, जिला आईटी सेल प्रभारी- भूषण लाल ध्रुव बनाये गये

ये बने ब्लॉक अध्यक्ष

डौंडी:- ब्लाक अध्यक्ष –अमरदीप गुप्ता, गुरुर:- ब्लाक अध्यक्ष –हेमन्त कुमार सिन्हा, डौंडीलोहरा:- ब्लाक अध्यक्ष- प्रवीण कुमार चंद्राकर,

गुंडरदेही:- ब्लाक अध्यक्ष –दीप्ती पाण्डेय शामिल है।

You cannot copy content of this page