गुण्डरदेही/बालोद।अक्टूबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, माता कर्मा महाविद्यालय, गुण्डरदेही, शासकीय विद्यालयों एवं सर्व विभाग के सहयोग से सामुदायिक भवन, गुण्डरदेही से नगर पंचायत, गुण्डरदेही तक मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान को श्री कोमल ध्रुव, तहसीलदार, गुण्डरदेही, श्रीमती लीना साहू, जिला संगठक, रा.से.यो., बालोद एवं शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के प्राचार्य डॉ.के.डी.चावले ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सैंकड़ो स्वयंसेवकों ने सड़क किनारे एवं सब्जी बाजार में बिखरे हुए पाउच, पन्नी एवं पॉलिथीन एवं प्लास्टिक कचरा को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। सवयंसेवकों ने रैली निकाल कर नगरवासियों को अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार पटेल ने स्वच्छता को अपना संस्कार बनाने एवं अपने जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर श्री कोमल ध्रुव, तहसीलदार, गुण्डरदेही के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया। इस अभियान में अतिथि प्राध्यापक डॉ. खुशबू ठाकुर एवं श्री हितेश कुमार ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया तथा रा.से.यो. के वरिष्ठ स्वयंसेवकों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
बालोद। शासकीय प्राथमिक शाला गोटाटोला में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया कक्षा पहिली में नव प्रवेशी बच्चों को तिलक एवं मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश दिया गया प्रधान पाठक अभय राम ध्रुवे ने बताया कि इस सत्र में क
बालोद।पिछले डेढ़ महीने से पूरे भारत के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन के चलते हमारे 57 किसान भाई शहीद हो गए हैं। शहीद किसानों के सम्मान में रात 8 बजे जयस्तंभ चौक पर बालोद विधानसभा युवा कांग
बालोद/गुरुर। गुरुर ब्लाक के ग्राम सांगली में एक बेटे ने अपने बाप पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। बाप जिंदगी और मौत के बीच अंतिम सांसे ले रहा था। जिनका इलाज जिला अस्पताल धमतरी में जारी था। घटना