गुण्डरदेही/बालोद।अक्टूबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, माता कर्मा महाविद्यालय, गुण्डरदेही, शासकीय विद्यालयों एवं सर्व विभाग के सहयोग से सामुदायिक भवन, गुण्डरदेही से नगर पंचायत, गुण्डरदेही तक मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान को श्री कोमल ध्रुव, तहसीलदार, गुण्डरदेही, श्रीमती लीना साहू, जिला संगठक, रा.से.यो., बालोद एवं शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के प्राचार्य डॉ.के.डी.चावले ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सैंकड़ो स्वयंसेवकों ने सड़क किनारे एवं सब्जी बाजार में बिखरे हुए पाउच, पन्नी एवं पॉलिथीन एवं प्लास्टिक कचरा को साफ कर स्वच्छता का संदेश दिया। सवयंसेवकों ने रैली निकाल कर नगरवासियों को अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार पटेल ने स्वच्छता को अपना संस्कार बनाने एवं अपने जीवन में उतारने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर श्री कोमल ध्रुव, तहसीलदार, गुण्डरदेही के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया। इस अभियान में अतिथि प्राध्यापक डॉ. खुशबू ठाकुर एवं श्री हितेश कुमार ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया तथा रा.से.यो. के वरिष्ठ स्वयंसेवकों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
बालोद। कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. (पॉक्सो) बालोद (छ.ग.) के द्वारा आरोपी विद्यासागर पिता केवल राम, उम्र-20 वर्ष, निवासी-वार्ड क्र0 15 भगोलीपारा राजहरा, थाना-राजहरा, जिल
गुरुर। संजारी बालोद विधानसभा की लोकप्रिय विधायक संगीता सिन्हा ने सेवा सहकारी समिति पलारी में कृषक सदन एवं उपभोक्ता गोदाम व सेवा सहकारी समिति के आश्रित ग्राम सांगली का खाद्य गोदाम का लोकार्पण किया। इस
बालोद। आज के दौर में भी अंधविश्वास देखने को मिलता है। लोग बैगा गुनिया के चक्कर में रहते हैं और उनकी बताएं बातों पर विश्वास कर लेते हैं। ऐसा ही टोनही प्रताड़ना एक मामला अर्जुंदा थाने में सामने आया है।