स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विभिन्न पदों की भर्ती हेतु दावा आपत्ति निराकरण सूची जारीप्रकाशित सूची के संबंध में दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर
बालोद। जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु दावा आपत्ति निराकरण उपरान्त सूची का प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट पर की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रकाशित सूची के संबंध में अभ्यर्थी 07 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति हेतु आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में प्रस्तुत कर सकतें है। निर्धारित तिथि उपरांत दावा आपत्ति स्वीकार नही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, ड्रेसर ग्रेड-01, ड्रेसर ग्रेड-02, लैब असिस्टेंट, डार्करूम असिस्टेंट के विभिन्न पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित की गए थे। जिसके अंतर्गत दावा आपत्ति निराकरण उपरान्त सूची प्रकाशन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट www.balod.gov.in पर उपलब्ध है।