कन्या महाविद्यालय बालोद में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा समापन पर कार्यक्रम आयोजित

बालोद। आज दिनांक 01-10-2024 दिन मंगलवार को भक्त माता कर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय बालोद (छ.ग.) में प्रभारी प्राचार्य श्री तरूण कुमार के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा समापन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का उ‌द्देश्य छात्राओं में अपने घर, गली, मोहल्ले एवं महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई करने एवं अपने आस पास के लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्राची विक्रम लालवानी, अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति, भक्त माता कर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय बालोद, जिला बालोद (छ.ग.) उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों तथा छात्राओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर का साफ सफाई किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाया गया एवं उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी को स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया तथा स्वच्छता के लिए श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित रहें।

You cannot copy content of this page