बालोद के अजय चश्मा दुकान में चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार , पहले भी जा चुका है आरोपी आबकारी एंव गांजा के प्रकरण में जेल

आरोपीगण को पकड़ने हेतु लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे गए, बालोद के ही निकले चोर

बालोद। बालोद पुलिस ने रेस्ट हाउस के पास संचालित अजय चश्मा दुकान में हुई चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों बालोद के ही एक मोहल्ले के निकले हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को लगभग 150 सीसीटीवी फुटेज का खंगालने पड़े। तब जाकर इनका सुराग मिला। एसपी एस.आर.भगत के निर्देशन में, एएसपी अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में, एवं एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में हो रहे छोटी बड़ी चोरी को गंभीरता पूर्वक लेते हुऐ चोरी को पकड़ने हेतु थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय को निर्देष प्राप्त हुआ था। विगत 21.09.2024 को प्रार्थी भूषण कुमार साहू पिता गंगाराम साहू निवासी मेढकी जो अजय चश्मा एण्ड जींश कलेक्शन के नाम से रेस्ट हाउस के सामने बालोद दुकान में रात्रि करीबन 08ः00 बजे बंद कर सामने शटर में ताला लगाकर अपने घर मेढ़की चला गया था । 22.09.2024 के सुबह 09ः00 बजे आकर दुकान को खोलने के लिए देखा तो दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ था, शटर को उठाकर अंदर जाकर देखा तो सामान एवं कपड़ा बिखरा हुआ था तथा दो अलग अलग गल्ला में रखे कुल नगदी रकम 2,30,000 रू नही था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 21-22/09/2024 के दरम्यानी रात्रि चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 331(4),305 बी0एन0एस0 कायम कर विवेचना में लिया गया। स्वंय थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के द्वारा थाना बालोद एवं सायबर सेल बालोद का संयुक्त टीम तैयार किया गया। जिन्होने घटना स्थल अजय चश्मा दुकान के आसपास से लगे सभी सी.सी. कैमरा लगभग 150 सी.सी. कैमरा का घटना दिनांक से सूबह तक का आने जाने वाले के एक्टीविटी पर बारीकी से देखकर दो संदेही को देखने से सी.सी. कैमरा में दिखे गये। संदेही की पहचान हेतु क्षेत्र में मुखबीर तैनात करने पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि सी.सी कैमरा में दिखे गये दो संदेही मोहसिन खान एवं पुरूषोत्तम सारथी उर्फ लक्की निवासी जवाहरपारा बालोद के रहने वाले है। दोनो को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अजय चश्मा दुकान एवं जींश कलेक्शन में घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किए। बताया की दिनांक 22.09.2024 के रात्रि करीबन 03ः00 बजे प्रार्थी के दुकान का ताला को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर दुकान के दो गल्ला में रखे पुरा रकम व दुकान में रखे 02 नग डियो व 01 नग घड़ी को चोरी कर ले जाना बताये, एवं चोरी के बाद घर जाते समय कुत्ते दौड़ाने व भौंकने से कोई देख ना ले व पकड़े जाने की डर से भागते समय जेब के पैंट, शर्ट के अंदर में रखे कुछ रकम कही गिर जाना जिसे डर से दुबारा जाकर नही देखना बताये, तथा बचे रकम 15,000 रू को आपस में दोनो बराबर बराबर 7500-7500 रू बाटकर 2000 रू को खर्च करना बताये तथा बचे रकम 13000 रू, 02 नग डियो,01 नग हाथ घड़ी, को अपने घर में रखने से आरोपीगण के निशानदेही पर बरामद जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त अज्ञात चोरी के प्रकरण को सुलझाने व आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रविषंकर पाण्डेय सउनि धरम भुआर्य, दुलारूराम भाण्डेकर, विश्राम साहू आरक्षक बनवाली राम साहू, मोहन कोकिला, नागेष्वर साहू, भोपसिंह साहू, लक्ष्मण सार्वा, लोकेष ठाकुर, लोकेष सेन एवं पवन ठाकुर एवं सायबर सेल बालोद से आरक्षक पुरन देवागंन, रवि गंधर्व मिथलेष यादव का सराहनीय भूमिका रही है।

You cannot copy content of this page