कसडोल धरना प्रदर्शन में शामिल हुए विधायक कुंवर सिंह निषाद
बालोद/गुण्डरदेही। बलौदाबाजार विकासखंड कसडोल के ग्राम छरछेद हत्याकांड में धरना प्रदर्शन भारी बारिश के बीच निषाद समाज द्वारा कसडोल नगर के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन किया समाज के द्वारा मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा सहित तीन परिवार को शासकीय नौकरी देने की मांग की जा रही है, धरना प्रदर्शन में प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ निषाद समाज एवं गुंडरदेही विधायक कुँवर सिंह निषाद सहित केवट निषाद समाज के पदाधिकारी भारी संख्या में मौजूद रहे।आपको बता दे कि बीते 12 सितंबर को अंधविश्वास जादू टोना के चलते 4 लोगों की नृसंश हत्या कर दी गई थी।