A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

सरस्वती शिशु मंदिर बालोद में हुआ आयोजन: कारगिल विजय दिवस के दिन याद किए गए वीर शहीद

बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला इकाई बालोद के द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह 2024 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल कलेक्टर जिला बालोद छत्तीसगढ़ थे। अध्यक्षता नायक नंदकिशोर साहू जिला अध्यक्ष अ. भा. पू. सै. से. परि. बालोद, कारगिल योद्धा कैप्टन जगमोहन साहू जिला प्रभारी अ. भा. पू. सै. से. परि. बालोद, विशेष अतिथि श्री चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर, श्री अशोक कुमार जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती प्रतिमा ठाकरे एसडीएम बालोद, सुश्री प्राची ठाकुर डिप्टी कलेक्टर, सुश्री नवनीत कौर डीएसपी, श्री किशोरी लाल साहू प्रदेश महासचिव, श्री देवेंद्र डडसेना प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी अ. भा. पू. सै. से. परि. बालोद, श्री भरत गांधी अध्यक्ष गंगा मैया बाल कल्याण शिक्षण समिति बालोद के आतिथ्य में कारगिल विजय दिवस समारोह 2024 कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम कारगिल युद्ध के दौरान मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कारगिल योद्धा कैप्टन जगमोहन साहू जिला प्रभारी ने युद्ध के दौरान मिले प्रत्यक्ष अनुभवों को साझा किया और बताया कि कितने उमंग उत्साह व देशभक्ति के साथ कारगिल में मिलने वाले विभिन्न कठिनाइयां, पड़ाव को पार करते हुए हमने कारगिल पर विजय ध्वज लहराया। कारगिल योद्धा के प्रत्यक्ष अनुभव उद्बोधन से भैया बहनों में राष्ट्रभक्ति की भाव को और अधिक बल मिला और सभा कक्ष भारत माता की जय वंदे मातरम की जयकारों से गूंज उठी। माननीय कलेक्टर महोदय ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को याद करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से ही हम भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं। अपने ट्रेनिंग के दिनों के अनुभव को साझा किया एवं भैया बहनों की जिज्ञासा की भारतीय सेना में कैसे जाएं? का उचित मार्गदर्शन माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा किया गया तथा पूर्व सैनिक परिषद के द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन की प्रशंसा की। विद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के सदस्यगण, स्थानीय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव श्री लीलाधर जी साहू, श्री मोहन भाई जी पटेल, श्री जितेंद्र भाई पटेल, प्राचार्य दीनदयाल साहू, आचार्य – दीदियाँ, भैया – बहन व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

You cannot copy content of this page