A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

अवैध शराब गांजा बेचने वालों पर गुरुर पुलिस ने शुरू की धरपकड़ की कार्रवाई

गुरुर। थाना गुरूर पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर एवं सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस अपराध पर नियंत्रण लाने सक्रिय हो गई है। शराब गांजा आदि के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ की जा रही हैं। जिनके यहां छापे में माल बरामद नही हुए उन्हे प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। इसी क्रम में अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध धारा 151 जॉ0फो0 के तहत कार्यवाही की गई। अवैध शराब बेचने के आरोपी को कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। थाना गुरूर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के आम जनता को अमन चैन से रहने के लिए क्षेत्र में लगातार असमाजिक तत्वों, आम रास्ता, सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीकर अशांति फैलाने वाले एवं माहौल खराब करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी के दिशा निर्देश में तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजेश बांगड़े के मार्गदर्शन में असमाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके पालन में थाना गुरूर पुलिस द्वारा नगर निरीक्षक दिनेश कुमार कुर्रे थाना प्रभारी गुरूर द्वारा अपने पुलिस स्टाफ के सहयोग से कार्यवाही करते हुए अवैध शराव बिक्री के लिए ले जाते हुए 30 पौवा देशी प्लेन शराव पकड़ा गया। प्रकरण के आरोपी बेदूराम नेताम पिता लतखोर नेताम उम्र 56 साल निवासी ग्राम करहीभदर थाना व जिला बालोद के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। इसी तरह कार्यवाही करते हुए आरोपी नन्द कुमार गंजीर पिता रघुनंदन गंजीर उम्र 68 साल निवासी ग्राम मोखा थाना गुरूर द्वारा अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर उसके कब्जे से 15 पौवा देशी शराब एवं 630 रूपया जप्त कर धारा 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है। पुलिस को सूचना मिला था कि अनिल खत्री निवासी गुरूर द्वारा अवैध रूप से गांजा बेंचता है, पर पुलिस टीम द्वारा उनके घर में रेड कर घर की तलाशी लिया। घर में गांजा नहीं मिलने पर पड़ोसियों को उनके विरूद्ध शिकायत करतें है कहकर झगड़ा विवाद करने पर अनिल खत्री उम्र 48 साल निवासी गुरूर के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151/107,116 (3) जा.फौ की कार्यवाही की गई है। जिससे आस पास के लोगों में शांति एवं संतोष है। आम जगह सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर कार्यवाही करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर धारा 36 (च) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है। पुलिस की लगातार कार्यवाही से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। गुरूर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।

गली मुहल्ले में बच्चे से लेकर युवा नशे की गिरफ्त में

नगर पंचायत गुरुर ग्रामीण अध्यक्ष हेमलाल धुर्वे ने कहा कि खुलेआम जो शराब गांजा बेच रहे हैं उन पर शासन को अंकुश भी लगाना चाहिए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी करना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चे गांजे के गिरफ्त में आ रहे हैं और गली मोहल्ले में आए दिन अशांति बनी रहती है।

You cannot copy content of this page