A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

गोड़ेला में हुआ प्रथम गुरू मां – माता उन्मुखीकरण

बालोद। प्रथम गुरु मां माता उन्मुखीकरण,
अंगना मा शिक्षा, गुण्डरदेही विकासखण्ड के देवरी द संकुल के प्राथमिक शाला गोडेला में हुआ। जहां अंगना म शिक्षा कार्यक्रम किया गया। जिसमें कार्यक्रम के अतिथि ग्राम सरपंच रामेश्वर ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सूरज गायकवाड़, मुकासी मांडले,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजू कुर्रे,सहायिका मनीषा जांगड़े व प्राथमिक शाला के प्रशिक्षित शिक्षक मोतीलाल साहू व ब्लॉक मास्टर ट्रेनर प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा अंगना म शिक्षा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें माताओं को प्रतिभा त्रिपाठी के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन कर अपने बच्चों को घर पर ही शिक्षा से जोड़कर रखने हेतु सार्थक प्रयास किया जाए जो आने वाले वक्त में बेहतर परिणाम दिखाएगा ।
ग्राम गोडेला की समस्त माताओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों को पूरे उत्साह के साथ अपने बच्चों को सिखाने के लिए तैयार हुई। बच्चों को वर्गीकरण, अक्षर ज्ञान, गिनती, रंग, आकार आदि गतिविधियां कराई गयी


और सभी माताओं व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सराहना की। माताओं द्वारा इस कार्यक्रम का फीडबैक भी लिया जाएगा। जिसमें हमें बच्चों की विकसित दक्षता का ज्ञान होगा।
कार्यक्रम में शाला के समस्त शिक्षकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। जिसमें प्रमुख टेकराम नायक, संतोष शर्मा, देवेंद्र साहू, दोमनलाल ठाकुर शामिल रहे।

You cannot copy content of this page