A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

कोरोना से बालोद जिले में अब तक 126 मौत, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिंद सेना ने की पूर्णतः लॉकडाउन की मांग

बालोद। बालोद जिला में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। कोरोना के दूसरे सीजन में लगातार संक्रमित लोगों का ग्राफ बढ़ रहा है। तो वहीं बालोद में एक ही दिन में चार- चार व्यक्तियों की मौत लोगों को झकझोर कर रख दी है। जिसे देखते हुए हिंदसेना ने पूर्णत लॉकडाउन करने की मांग की है। इस संबंध में कलेक्टर के नाम से हिंद सेना के साथियों द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए समाजसेवी संगठन हिंद सेना जिला प्रशासन से अपील कर रही है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे रोकने के लिए पूर्णतः लॉकडाउन किया जाए। ताकि लोग घरों में रहे और जरूरी काम से ही बाहर निकले व सभी तरह के सुरक्षा नियमों का पालन करें। जैसा पहले कर रहे थे।

हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने कहा कि अभी देखने में यह है कि केस बढ़ने के बाद भी कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मास्क नहीं पहन रहे हैं ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसे देखते हुए अब पूर्णतः लॉक डाउन बहुत जरूरी है। ज्ञापन सौंपने के अलावा हिंद सेना द्वारा जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया। एक पंपलेट तैयार किया गया है। जिसमें लोगों को जागरूक करने संदेश लिखा गया है ।लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए घर से बाहर जाते समय हमेशा मास्क लगाए। 6 फीट की दूरी का पालन करें। सैनिटाइजर का उपयोग करें, जीवन बचाएं।

देखिए आज की स्थिति में कितना पहुंच गया जिले में कोरोना का ग्राफ

आज मिले कोरोना के मरीज – 130

आज तक कोरोना से हुई मौत – 126

अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज – 10689

आज मिले मरीजों की ब्लॉकवार स्थिति
बालोद- 29
गुरुर- 27
डौंडी- 37
डौंडीलोहारा- 5
गुंडरदेही- 32

You cannot copy content of this page